scorecardresearch
 

तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, बच्ची समेत दो घायल

बेगूसराय में एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में युवक की मौत हो गई और बच्ची समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और स्कूल के निदेशक के घर पर पत्थर फेंके.

Advertisement
X
स्कूल बस ने बाइक सावर तीन लोगों को मारी टक्कर
स्कूल बस ने बाइक सावर तीन लोगों को मारी टक्कर

बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार स्कूली बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई उसकी बेटी और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने स्कूल के निदेशक के घर पर पत्थर फेंके जिससे उसके घर की खिड़की का शीशा टूट गया. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के शेरनियां निवासी 40 वर्षीय  संजय कुमार राय के तौर पर हुई है.

स्कूली बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर युवक की मौत

संजय स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे. जबकि उनके बहनोई दीपक कुमार एवं पुत्री छोटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मृतक परिवार की तरफ से थाने में नहीं दी गई तहरीर

स्कूल प्रबंधन के द्वारा 13 लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित परिवार को देने की बात कही गई है. सिंघौल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है. परिजनों के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement