बिहार के गया जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना गया-बोधगया रिवरसाइड रोड पर आईटीआई पॉलिटेक्निक के पास हुई. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया, दोनों युवक बाइक पर बोधगया से गया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने तेज गति से उन्हें कुचल दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक गया के पथनगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे. हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक को रोक लिया, लेकिन ड्राइवर और खलासी मौका देखकर भाग निकले. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है.
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने ट्रक और मृतकों की बाइक का सत्यापन शुरू कर दिया है. परिजनों से संपर्क कर सूचना दी जा रही है. ट्रक चालक के फरार होने के कारण पुलिस संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी और वाहन मालिक की जानकारी निकाल रही है.