समस्तीपुर रेल मंडल में छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। महत्वपूर्ण स्टेशनों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और बड़े-बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं, जहां यात्रियों के बैठने की व्यवस्था और ट्रेनों की जानकारी के लिए बड़े स्क्रीन भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों को सस्ती दरों पर भोजन (जनता खाना) भी उपलब्ध कराया जाएगा और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी होगी.
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि छठ पूजा को लेकर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं. ताकि सुबह अर्घ्य देकर दूसरे राज्यों को लौटने वाले रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. छठ पूजा के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, समस्तीपुर मंडल ने कुल 75 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, जो दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अमृतसर और मुंबई जैसे स्थानों के लिए चलेंगी.
ये भी पढ़ें- बिहार: दिल्ली आ रही 'स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस' पर समस्तीपुर में पथराव, टूटे 2 बोगियों के शीशे
इसके लिए हर स्टेशन पर पर्यवेक्षकों की टीम बनाई गई है. समस्तीपुर में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे काम कर रहा है. डीआरएम ने बताया कि सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी, जयनगर और रक्सौल स्टेशन जैसे हर बड़े स्टेशन पर एक वरीय अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. छठ पूजा के दिन से जिन स्टेशनों से ट्रेनें खुलेंगी, वहां मेडिकल टीम के साथ 'मे आई हेल्प यू' काउंटर बनाया जा रहा है.
ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की सूचना बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित की जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सस्ते दरों पर जनता खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने आगे बताया, छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, बिहार पुलिस और स्काउट एंड गाइड की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा यात्रियों की मदद के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ भी मौजूद रहेगा. उन्हें ट्रेनों आदि की जानकारी दी जाएगी. आरक्षित श्रेणी के टिकट और अनारक्षित टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है.