बिहार के बगहा में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे.
दरअसल, गुरुवार को रामनगर के मुड़िला टोला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान लाठी-डंडे से लैस एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रामनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों ने पहले पिकअप को रोका, फिर ड्राइवर और उसके साथी को मार दी गोली
वहीं, एक पक्ष ने अस्पताल में घुसकर एक घायल व्यक्ति पिंटू यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजन शव लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ का गुस्सा चरम पर था. भीड़ ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया.
काफी समय से चल रहा था विवाद
इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी, जो अब इस हिंसक घटना में तब्दील हो गई. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने शांति बहाल करने का आश्वासन दिया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
रामनगर थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पर हमले को लेकर भी अलग से मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं.