scorecardresearch
 

BJP के कद्दावर नेता, पूर्व डिप्टी सीएम और सांसद, ऐसा रहा सुशील मोदी का सियासी सफर

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित थे. उनके निधन की जानकारी बीजेपी नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. सुशील मोदी का एक लंबा राजनीतिक करियर रहा है.

Advertisement
X
सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. वह 72 साल के थे. पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक एक्स पोस्ट में 3 अप्रैल को दी थी. उनके निधन की जानकारी बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. 

Advertisement

सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता मोती लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था, जिनका पहले ही निधन हो चुका है. उन्होंने अपनी शादी ईसाई धर्म में की थी और उनकी पत्नी जेस्सी सुशील मोदी पेशे से कॉलेज प्रोफेसर हैं. उनके पास दो बेटे हैं जिनमें एक का नाम उत्कर्ष तथागत और दूसरे का नाम अक्षय अमृतांक्षु है.

यह भी पढ़ें: रेडीमेड कपड़े का बिजनेस छोड़ सियासत में ली एंट्री, कैसे बिहार में BJP का सबसे बड़ा चेहरा बन गए सुशील मोदी

तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर

सुशील कुमार मोदी का तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर रहा है. इस दौरान वह विधायक, एमएलसी, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद भी रहे. बिहार सरकार में वित्त मंत्री तक का पद संभाला. वह दो बार बिहार के डिप्टी सीएम रहे. पहली बार 2005 से 2013 तक और दूसरी बार 2017 से 2020 तक डिप्टी सीएम का पद संभाला.

Advertisement

छात्र जीवन से राजनीतिक पारी की शुरुआत

सुशील मोदी का राजनीतिक करियर पटना विश्वविद्यालय में उनके छात्र जीवन से शुरू हुआ. 1973 में वह छात्र संघ के महासचिव चुने गए थे. 1990 में वह पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह 1995 में भी विधायक चुने गए और तभी उन्हें बीजेपी का चीफ व्हिप बना दिया गया था. इसके बाद वह 2000 में लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए. सुशील कुमार मोदी 1996 से 2004 तक बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP की 'वन मैन आर्मी' थे सुशील मोदी, लालू के संघर्ष के साथी, फिर बने सियासी विरोधी

सुशील कुमार मोदी के बारे में कुछ और अहम बातें:

  • सुशील कुमार मोदी 2004 में भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. 2005 में, उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़ दी और एमएलसी बना दिए गए, जिसके बाद उन्हें पहली बार उपमुख्यमंत्री बनाया गया और नीतीश कुमार सीएम बने.
  • नवंबर 2005 - जून 2013 और जुलाई 2017 - नवंबर 2020 तक सुशील मोदी बिहार सरकार में डिप्टी सीएम के साथ-साथ बिहार के वित्त मंत्री भी रहे. 
  • 2006-2012, 2012-2018 और 2018-2020 तक वह एमएलसी रहे, कमेटी ऑन पब्लिक अंडरटेकिंग्स के सदस्य और जल संसाधन समिति के भी सदस्य रहे.
  • जुलाई 2011 - जून 2013 - राज्य वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष रहे.
  • जून 2013 से जुलाई 2017 तक विपक्ष के नेता रहे.
  • जुलाई 2017 - नवंबर 2020 तक सुशील मोदी जीएसटी काउंसिल के सदस्य रहे.
  • दिसंबर 2020 में सुशील मोदी राज्यसभा के सदस्य चुने गए. इस दौरान वह जीएसटी काउंसिल में अलग-अलग पदों पर काम किया.
  • दिसंबर 2020 से सितंबर 2021 तक सुशील मोदी कमेटी ऑन अर्बन डेवलपमेंट के सदस्य रहे. इसके बाद वह 2023 तक अलग-अलग कमेटियों में सदस्य के तौर पर काम किया.
Live TV

Advertisement
Advertisement