बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. वह 72 साल के थे. पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक एक्स पोस्ट में 3 अप्रैल को दी थी. उनके निधन की जानकारी बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी.
सुशील कुमार मोदी का जन्म 5 जनवरी 1952 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता मोती लाल मोदी और माता का नाम रत्ना देवी था, जिनका पहले ही निधन हो चुका है. उन्होंने अपनी शादी ईसाई धर्म में की थी और उनकी पत्नी जेस्सी सुशील मोदी पेशे से कॉलेज प्रोफेसर हैं. उनके पास दो बेटे हैं जिनमें एक का नाम उत्कर्ष तथागत और दूसरे का नाम अक्षय अमृतांक्षु है.
यह भी पढ़ें: रेडीमेड कपड़े का बिजनेस छोड़ सियासत में ली एंट्री, कैसे बिहार में BJP का सबसे बड़ा चेहरा बन गए सुशील मोदी
तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर
सुशील कुमार मोदी का तीन दशक लंबा राजनीतिक करियर रहा है. इस दौरान वह विधायक, एमएलसी, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद भी रहे. बिहार सरकार में वित्त मंत्री तक का पद संभाला. वह दो बार बिहार के डिप्टी सीएम रहे. पहली बार 2005 से 2013 तक और दूसरी बार 2017 से 2020 तक डिप्टी सीएम का पद संभाला.
छात्र जीवन से राजनीतिक पारी की शुरुआत
सुशील मोदी का राजनीतिक करियर पटना विश्वविद्यालय में उनके छात्र जीवन से शुरू हुआ. 1973 में वह छात्र संघ के महासचिव चुने गए थे. 1990 में वह पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह 1995 में भी विधायक चुने गए और तभी उन्हें बीजेपी का चीफ व्हिप बना दिया गया था. इसके बाद वह 2000 में लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए. सुशील कुमार मोदी 1996 से 2004 तक बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे.
यह भी पढ़ें: बिहार में BJP की 'वन मैन आर्मी' थे सुशील मोदी, लालू के संघर्ष के साथी, फिर बने सियासी विरोधी
सुशील कुमार मोदी के बारे में कुछ और अहम बातें: