बिहार के बेगूसराय से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर 11 में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षिका के पति विद्यानंद महतो (55 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.
विद्यानंद महतो अपनी पत्नी जानकी देवी के स्कूल में छुट्टी का आवेदन देकर लौट रहे थे. तभी बाघी मोहल्ले में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक को रोका और उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्हें कई गोलियां लगीं और बदमाश गोली चलाते हुए फरार हो गए.
गोली मारकर शख्स की हत्या
स्थानीय लोगों ने घायल विद्यानंद महतो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए.
इस घटना पर एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहा हैं, जिससे बदमाशों की पहचान हो सके. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक के परिजनों ने बताया कि विद्यानंद महतो किसी भी तरह की रंजिश नहीं थी. ऐसे में उनकी हत्या क्यों की गई, यह सवाल बना हुआ है. बेखौफ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े हत्या करने की यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.