बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सरकारी स्कूल टीचर पर नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित बच्चियों ने अपने परिजनों को बताया कि स्कूल के कासिफ सर उनके प्राइवेट पार्ट में उंगली तो कभी पैंट में बार-बार हाथ डालते हैं. इसके अलावा बच्चियों ने कहा कि सर धमकी देकर कहते हैं कि किसी को बताया तो स्कूल से नाम काट देंगे.
इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी टीचर अचानक छुट्टी लेकर फरार हो गया है. BEO प्रेमलता ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला सही पाया गया है. यह एक गंभीर मामला है, आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, वह आरोपी टीचर की तलाश रहे हैं.
टीचर ने बच्चियों के प्राइवेट पार्ट में डाली उंगली
आरोप है कि स्कूल के टीचर कासिफ रजा ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली 5 बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत की. बच्चियों ने रोते हुए अपने परिजनों को बताया कि कासिफ सर क्लास मे उनके प्राइवेट पार्ट में उंगली और पैंट में हाथ डालते रहते हैं.
आरोपी टीचर छुट्टी लेकर हुआ फरार
इसके बाद बच्चियों के परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. स्कूल के हेडमास्टर ने मामले की जांच की बात कही. घटना को सुनकर BEO प्रेमलता ने स्कूल पहुंचकर जांच की और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. हेडमास्टर की तरफ से आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.
एसडीएम पूर्वी ने जांच के आदेश दिए
इस मामले पर एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि बंदरा प्रखंड से मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की जांच करवाकर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. इससे संबंधित अधिकारी को सारी जानकारी है, पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.