scorecardresearch
 

'अतुल सुभाष का बेटा कहां है..' पत्नी निकिता की गिरफ्तारी पर भाई ने पूछे सवाल

अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता, निकिता की मां और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच अतुल के भाई विकास मोदी का बयान है. गिरफ्तारी के लिए उन्होंने बेंगलुरु पुलिस की सराहना की है. साथ ही 4 साल के भतीजे को लेकर भी सवाल किया है.

Advertisement
X
AI इंजीनियर अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी
AI इंजीनियर अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी

अतुल सुभाष मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को लेकर अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं बेंगलुरु पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी मेहनत करके ये काम किया है. हालांकि, कुछ और लोगों के नाम हैं, जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

मुझे विश्वास है कि जल्द से जल्द बेंगलुरु पुलिस उनपर भी कार्रवाई करेगी. इसके बाद सबसे बड़ा कंसर्न जो मेरा भतीजा यानि कि अतुल सुभाष का बेटा है. मेरा भतीजा किस कंडीशन में है, उसको सार्वजनिक रखा जाए. अगर हो सके, तो उसे हमें दिया जाए. हम उसे अपने पास रखने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: ऑफिस से मिला मोबाइल नंबर, ट्रेस कर गुरुग्राम पहुंची बेंगलुरु पुलिस... अतुल सुभाष की पत्नी निकिता की गिरफ्तारी की पूरी कहानी

विकास मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से की ये मांग

अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी का कहना है कि सिर्फ गिरफ्तारी होने से न्याय नहीं मिलता है. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे. न्याय के लिए हम कोर्ट का भी सहारा लेंगे. विकास मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिला का उत्पीड़न होता है. आज के समय में पुरुषों का भी उत्पीड़न हो रहा है. महिलाओं की एम्पॉवरमेंट की बात सब लोग करते हैं, लेकिन पुरुषों के एम्पॉवरमेंट की बात कोई नहीं करता है. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट से मैं दरख्वास्त करता हूं कि वो अपने संज्ञान में ये सारी चीज़ें लें. इस केस के लिए मैं जो भी मदद कर सकता हूं, जितना मुझसे हो सकेगा, वो मैं करूंगा. मैं सुप्रीम कोर्ट को हर तरह का सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं. मेरे भाई के लिए मुझे न्याय चाहिए. भाई के बेटे यानि कि भतीजे को मैं अपने माता-पिता को सौंपूंगा. हम उसकी परवरिश करेंगे, ताकि एक नया अतुल सुभाष तैयार कर सकें. 

यह भी पढ़ें: कानून के शिकंजे में आई अतुल सुभाष की पत्नी निकिता! घर से फरार, बेल के लिए पिटीशन... गिरफ्तारी से बचने का कोई हथकंडा नहीं आया काम 

23 पेज का सुसाइड नोट छोड़कर कर AI इंजीनियर ने दी थी जान

विकास मोदी ने कहा कि इस देश के कानून को बदलना होगा नहीं तो कई ऐसे अतुल सुभाष और शिकार होंगे. बता दें कि पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामी का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसमें उन्होंने शादी की शुरुआत से लेकर पत्नी से विवाद के बाद खुद पर लगे एक-एक केस और सुसाइड की ओर ढकेलने वाले हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया था. अतुल ने आत्महत्या से पहले खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत कई मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement