परिवारवाद पर घिरे तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि वो खुद पांच भाई-बहन हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू के परिवार पर सवाल उठाने वालों को पहले खुद की जानकारी ठीक कर लेनी चाहिए.
बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार इन दिनों तेजस्वी को परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रहा है. लालू–राबड़ी के बच्चों की गिनती करने पर तेजस्वी ने देश के बड़े नेताओं के परिवार में भाई-बहन और उनके बच्चों की पूरी लिस्ट गिना डाली है. तेजस्वी का कहना है कि जो लोग लालू परिवार पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें अपनी जानकारी ठीक करनी चाहिए. संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर 14 भाई बहन थे, सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई बहन थे, नीतीश कुमार खुद 5 भाई-बहन हैं, अटल बिहारी वाजपेई 7 भाई-बहन थे.
'निशाने के लिए सिर्फ लालू परिवार'
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी 6 भाई-बहन हैं, अमित शाह खुद 7 भाई-बहन हैं, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव 10 भाई-बहन हैं, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और नरसिंह राव के भी कई बाल बच्चे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब निशाना साधने की बात होती है तो केवल इन लोगों के सामने सिर्फ लालू परिवार ही आता है.
यह भी पढ़ें: 'तेजस्वी यादव मेरे करीबी दोस्त, चाचा ने दिए ना भरने वाले जख्म...' बोले चिराग पासवान
भाई-भतीजावाद पर नीतीश ने बोला हमला
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों पूर्णिया में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू परिवार पर भाई-भतीजावाद को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला था. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के कारण उन्हें (लालू प्रसाद यादव) गद्दी छोड़नी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था और अब वो अपने बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कई बाल-बच्चे पैदा किए हैं. क्या किसी को इतने बाल-बच्चा पैदा करने की जरूरत है?