बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है सियासत का पारा चढ़ता जा रहा है. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम विरोधी दल के नेता हैं, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, सदन के नेता हैं, उम्र में हमसे कई गुना बड़े हैं, व्यक्तिगत तौर पर हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन सेहत को लेकर हमें टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं लगता. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो स्थितियां बैक-टू-बैक सामने आ रही हैं जैसे एक-दो दिन पहले ही उन्होंने दुनिया खत्म होने की बात कही. इसे लेकर हमने मांग की थी कि अब सीएम नीतीश कुमार को रिजाइन कर देना चाहिए.
तेजस्वी ने कहा कि लगातार कुछ न कुछ सामने आ रहा है. खुद मुख्यमंत्री ने 2020 के चुनाव में अपनी आखिरी सभा पूर्णिया में की थी, जहां उन्होंने घोषणा की थी कि ये उनका आखिरी चुनाव होगा... यह सवाल भी उठ रहा है कि आज की परिस्थिति में बिहार में सरकार कौन चला रहा है? उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि नीतीश खुद से ही रिटायरमेंट लें लें तो ज्यादा अच्छा है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता आज भी बदहाल स्थिति में है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कई बार कहा कि सरकार का सिस्टम पूरी तरह खटारा हो चुका है, यह नकारा सरकार है. मुख्यमंत्री थके-हारे हैं और बिहार की जनता मारा-मारा फिर रही है. यही आज की सच्चाई है.
पूर्णिया दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने धार्मिक और सांस्कृतिक सौहार्द्र की बात भी की. उन्होंने बताया कि कल वे दरभंगा गए थे, जहां उन्होंने मां अलिया के दर्शन किए और एक इफ्तार कार्यक्रम में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाली रही है, यही हमारे देश की खूबसूरती भी है.