scorecardresearch
 

'होश में नहीं हैं, थक चुके हैं, कोई ऑफर नहीं दिया...', नीतीश को लेकर तेजस्वी ने क्या-क्या कह डाला?

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की हालत ये हो चुकी है कि उन्हें अब कोई राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. वह हाईजैक हो चुके हैं. दो चार लोग हैं, जिसमें कुछ दिल्ली में हैं और कुछ पटना में हैं. वही लोग अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.

Advertisement
X
 बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के तहत मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार, भाजपा और प्रशांत किशोर पर जमकर जुबानी हमला किया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वह कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे, पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं. उनके कुछ बोलने और नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार की हालत ये हो चुकी है कि उन्हें अब कोई राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. वह हाईजैक हो चुके हैं. दो चार लोग हैं, जिसमें कुछ दिल्ली में हैं और कुछ पटना में हैं. वही लोग अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं. वह अब कोई निर्णय लेने लायक नहीं रह गए हैं, थक चुके हैं. उन्हें अपने साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्हें स्थिर रहने दीजिए. लालू का अपना अलग अंदाज है, उन्हें किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया था.'

यह भी पढ़ें: 'हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हमेशा साथ रहेंगे', लालू के ऑफर पर बोले नीतीश

'प्रशांत किशोर वहीं जाते हैं जहां शूटिंग चल रही होती है'

Advertisement

प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'इन लोगों ने बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने का प्रयास किया है. छात्रों का पहले से ही कहना था कि आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं करना है, फिर भी ये लोग वहां जाकर नेतागिरी कर रहे हैं और छात्रों को पिटवा रहे हैं. पहले ये लोग कहां थे? हम लोगों ने नवंबर में ही विधानसभा में पेपर लीक के मुद्दे को लेकर प्रस्ताव लाया था और दो-दो बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.' प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा, 'वैनिटी वैन में तो हीरो-हीरोइन रहते हैं. प्रशांत किशोर उसी जगह पर जाते हैं जहां शूटिंग होती है. यहां भी शूटिंग हो रही है और एक्टर एक्टिंग कर रहा है.'

अमित शाह के कहने पर नीतीश ने PK को JDU में लिया

तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी जानते हैं इस फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर कौन हैं. उन्होंने कहा, 'अभी तक प्रशांत किशोर ने क्यों नहीं बताया कि वह किसके कहने पर जदयू के पदाधिकारी बने थे. नीतीश कुमार ने तो स्पष्ट कह दिया है कि उन्होंने प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर अपनी पार्टी में शामिल करवाया था. इन लोगों को न तो छात्रों से कोई मतलब है और न बिहार से. बस इन्हें अपना चेहरा चमकाना है. ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले छात्रों को धमकाया था और कहा था कि ठंडा कर देंगे. कंबल ओढ़ा देंगे और आज नेता बनने का प्रयास कर रहे हैं. ये लोग ओछी राजनीति कर रहे हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश को लालू का ऑफर, तो क्या फ‍िर साथ आएंगे RJD और JDU? साहिल के साथ देखें दंगल

लालू-नीतीश दोस्त हैं, इशारों में बातें करते हैं: मीसा भारती

उधर पाटलीपुत्र से आरजेडी की सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया. मीसा ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोस्त हैं. ये दोनों इशारों-इशारों में क्या बात करते हैं, इसकी जानकारी हमें नहीं है. लालू यादव के नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिए जाने पर मीसा भारती ने कहा, 'इस बीच में मैं नहीं पड़ूंगी. दोनों इशारों में बात करते हैं. क्या बात करते हैं वही दोनों बता सकते हैं. नीतीश कुमार ने दो बार तेजस्वी को स्थापित कर दिया और सम्राट चौधरी को अगर किसी ने स्थापित किया तो वह लालू प्रसाद यादव हैं. महाराष्ट्र में क्या हुआ देख लीजिए, बिहार में नीतीश कुमार की वही हालत भारतीय जनता पार्टी करना चाहती है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement