बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों 'जन विश्वाश यात्रा' पर निकले है और सूबे की जनता के बीच जाकर अपने पिछले सत्रह महीने के काम-काज को बता रहे हैं. नीतीश कुमार के सत्रह साल के शासन की तुलना अपने सत्रह महीने के शासन से करते हुए, तेजस्वी सीएम के साथ बीजेपी पर भी लगातार हमलावर हो रहे हैं.
तेजस्वी यादव अपने भाषणों में यह बता रहे हैं कि पहले उनकी पार्टी माई (MY) से जानी जाती थी, अब उनकी पार्टी की पहचान बाप (BAAP) से होने लगी है, जिसमें बिहार के सभी जाति और धर्म के लोगों का समावेश है, इसी से मौजूदा सरकार घबरा रही है.
बीजेपी ने किया पलटवार
तेजस्वी यादव के बयान के बाद बीजेपी ने ना सिर्फ आरजेडी पर हमला तेज कर दिया बल्कि तेजस्वी यादव पर भी लगातार निशाना साध रही है. दरभंगा शहर से बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता से बेदखल होने के बाद अब बाप-बाप चिल्ला रहे हैं. आने वाले वक्त में बिहार की जनता उन्हें राजनीतिक रूप से अनाथ भी बनाने का काम करेगी.
बीजेपी नेता ने आरजेडी को परिवार की पार्टी बताते हुए कहा कि जब सत्रह महीने सत्ता में रहे, तब सिर्फ भ्रष्टाचार और उगाही की. जब सत्ता से बाहर हुए हैं, तो फिर से जनता की याद आई है.
संजय सरावगी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल केवल परिवार की ही पार्टी है. इनको सामाजिक राजनीति से कोई मतलब नहीं है. मां, भाई और बाप को छोड़कर ये लोग अलग नहीं जा सकते हैं. पिछले सत्रह महीने में पांच विभागों में मालिक रहे और लूट के आलावा कुछ नहीं किया.