2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू की कमान अपने हाथों में ले ली है. दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. इसके बाद ललन सिंह ने ही नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा और नीतीश कुमार अब जेडीयू अध्यक्ष बन गए हैं.
जेडीयू में हुए इस बड़े बदलाव को लेकर बिहार से दिल्ली तक तमाम सुगबुगाहटें शुरू हो गई हैं. वहीं अब लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी भी अलर्ट मोड में आ गई है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपना आस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर सकते हैं. 6 जनवरी को तेजस्वी विदेश दौरे पर जाने थे. इस बीच सूत्रों का कहना है कि जेडीयू में हुए बदवालों के बाद बिहार में गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं को लेकर आरजेडी की बैठक बुलाई जा सकती है. हालांकि दौरे को रद्द करने को लेकर तेजस्वी यादव और उनके कार्यालय की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
बता दें पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि आरजेडी अब नीतीश को दिल्ली की सियासत में धकेल सूबे की बागडोर तेजस्वी यादव को सौंप देना चाहती है. इन सबके बीच इंडिया गठबंधन की दिल्ली में चौथी बैठक हुई जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रख दिया. इसी बीच जेडीयू विधायकों की सीक्रेट मीटिंग की खबरें आने लगीं. ललन सिंह की आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ करीबी के भी चर्चे होने लगे. चर्चाएं थीं कि जेडीयू के 10-12 विधायक आरजेडी के साथ मिलकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का काम कर सकते हैं. हालांकि इस कयासों पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है.
मुख्यमंत्री जेडीयू अध्यक्ष पद स्वीकार करें: ललन सिंह
बता दें कि जेडीयू की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि चुनाव में अपनी सक्रियता को देखते हुए मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मुझे अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर में समय देना है. मैं समय नहीं दे पा रहा हूं. नीतीश कुमार के कहने पर ही अध्यक्ष का पद स्वीकार किया था, अब चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वह जेडीयू अध्यक्ष पद स्वीकार करें. ललन सिंह ने अध्यक्ष पद छोड़ने के साथ ही नए अध्यक्ष के लिए नीतीश के नाम का प्रस्ताव भी रख दिया. उन्होंने बैठक में अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका अन्य नेताओं ने समर्थन किया.