बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मैंने कार्यकर्ता संवाद सह सम्मान कार्यक्रम में बिहार भर का दौरा किया. पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से मिला, महिलाओं से भी संवाद कार्यक्रम किया. महिलाएं मंहगाई से त्रस्त हैं. हमने सरकार बनने पर माई बहिन सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है.
उन्होंने कहा, 'हमने सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री करने का ऐलान किया है. रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने वादा किया है. कल राज्य सरकार का बजट पेश होगा. बजट सत्र में राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में किस सरकार की उपलब्धि गिनवाई समझ से परे है. हम चाहते हैं सरकार उन तमाम वादों को अपने बजट में शामिल करे. वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 किया जाए.'
'केंद्र के आंकड़े देखें नीतीश'
तेजस्वी ने कहा, 'केंद्र सरकार के बजट से बिहार को कुछ नहीं मिला. नीतीश कुमार भारत सरकार के आंकड़ों को देखें. स्वास्थ्य से जुड़े सर्वे में ये खुलासा हुआ है कि बिहार की 65 फीसदी महिलाओं में खून की कमी है. बिहार के बच्चे सबसे ज्यादा बौनेपन के शिकार हो रहे हैं.'
'महिलाओं को आर्थिक मदद दें नीतीश'
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए कहा, 'भले ही आप माई बहिन सम्मान योजना को कॉपी कर लीजिए लेकिन महिलाओं को आर्थिक मदद दीजिए. अपने आखिरी बजट में महिलाओं को मदद दें. बढ़ा हुआ आरक्षण का दायरा बिहार में फिर से लागू हो. इसके लिए जरूरत हो तो फिर से प्रस्ताव भी हो. हम विधानसभा में भी अपनी बात रखेंगे.'
'जेडीयू पर पूरी तरह बीजेपी का कब्जा'
एनडीए में नीतीश के चेहरे को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'जेडीयू के अंदर इस बात को लेकर डर है. नीतीश कुमार का नेतृत्व होगा या नहीं यह फैसला बीजेपी और उनके सहयोगी दलों को करना है. लेकिन बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ क्या किया है इसे देख लीजिए. अब तो जेडीयू पर पूरी तरह बीजेपी का कब्जा हो चुका है.'