scorecardresearch
 

तेजस्वी यादव ने क्यों कहा CM नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्थिर?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को बिहार दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत न करके नीतीश ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को बिहार दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत न करके नीतीश ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

Advertisement

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री अब प्रोटोकॉल का पालन करने में असमर्थ हो गए हैं. वह उपराष्ट्रपति का स्वागत नहीं कर सके. यह साबित करता है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर हैं.'

उपराष्ट्रपति धनखड़ समस्तीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इसके बजाय, उन्होंने कार्यक्रम के बाद समस्तीपुर जाकर अपने राजनीतिक गुरु कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.

तेजस्वी ने लगाए ये आरोप
तेजस्वी यादव ने यह बयान उस समय दिया जब उनसे पटना के बाहरी इलाके में दो गुटों के बीच गोलीबारी के मामले में आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा गया. राजद नेता ने दावा किया कि गिरफ्तारी एक 'दिखावा' है और सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद के टिकट पर निर्वाचित विधायक हैं, लेकिन एनडीए खेमे में चली गईं, 'कुछ ही समय में रिहा हो जाएंगी.'

Advertisement

प्रशांत किशोर का सीएम पर निशाना
तेजस्वी यादव के अलावा जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं कि वह बिना कागज देखे अपने मंत्रियों और उनके विभागों के नाम बता दें. अगर वह ऐसा कर पाए तो मैं उनके खिलाफ अपनी लड़ाई छोड़ दूंगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement