बिहार के वैशाली जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. जहां आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम हमला हो गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने थानेदार का कान तक काट डाला. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दौरान पुलिस पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कुछ फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस बल ने अभियुक्त कन्हैया को गिरफ्तार कर घर से बाहर निकल ही रही थी. इसी दौरान आरोपी के पिता रामप्रवेश सिंह पुलिस वालों पर हमला बोल दिया और दांस से थानेदार सोनूदांत कान काट दिया.
लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला
इसी दौरान भीड़ ने गोरौल थाना के चौकीदार राम सेवक राय और कौशल कुमार राय को पीट दिया और अभियुक्त कन्हैया को छुड़ा लिया. काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. पुलिस बल घटनास्थल से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
आरोपी कि पिता ने थानेदार का कान काटा, 5 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले पर SP हरकिशोर राय ने बताया की लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पहुंची थी. जिसमें पर आरोपी के पिता और गांव वालों ने हमला कर दिया. इस घटना में थानेदार का कान चबाकर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्यों की तलाश की जा रही है.