scorecardresearch
 

Bihar: शादी के दूसरे दिन दुल्हन के जेवरात और कीमती सामान चुरा ले गए चोर, मुजफ्फरपुर में 25 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर में एक घर से 25 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. शादी के दूसरे दिन नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट में मिले जेवरात और कीमती सामान चोर उड़ा ले गए. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन का सारा सामान चोरी
शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन का सारा सामान चोरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक घर से 25 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. शादी के दूसरे दिन नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट में मिले जेवरात और कीमती सामान चोर उड़ा ले गए. बताया जा रहा है कि दुल्हन दो दिन पहले ससुराल आई थी. दुल्हन के मायके वालों ने शादी में जेवर, गोदरेज समेत कई कीमती सामान दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुट गई है. चोरी की यह घटना जिले कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर मोहल्ले में हुई. 
 
डेयरी में कार्यरत अशरफ इमाम और शिक्षिका रेहाना खातून का मकान सदातपुर मोहल्ला में है. वह मूल रूप से शिवहर के कोट्ठा के रहने वाले हैं. इनके बेटे आमिर फैजी की शादी दो दिनों पहले 22 अप्रैल को कांटी थाना के बहुआरा पंचायत विशुनपुर महानंद गांव में हुई थी. लड़की के पिता का फरीदाबाद में कारोबार है, उन्होंने बेटी को शादी में 25 लाख रुपये के गहने व अन्य कीमती सामान दिया था. शादी के बाद आमिर फैजी का पूरा परिवार 23 अप्रैल को शिवहर स्थित पैतृक गांव चले गए. 24 अप्रैल की सुबह परिवार वापस घर लौटा तो ताला टूटा मिला. 

Advertisement

शादी के दूसरे दिन 25 लाख रुपये की चोरी

कमरे और दो अलमारी, पेटी और बक्से के ताले टूटे पड़े थे. उनके अंदर रखा कीमती सामान भी गायब था और कुछ घर का सामान फर्श पर बिखरा था. तुरंत ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. शादी में मिले गहने चोरी होने के बाद से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है.

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

इस मामले पर कांटी थाना प्रभारी ने बताया कि एक घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है और दावा कर रही है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement