बिहार के गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम (SBI ATM) गैस कटर से काटा. इसके बाद बड़ी आसानी से 23 लाख 51 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया स्थित एसबीआई एटीएम का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
करीब 4 बजे सुबह में चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मीरगंज के नरइनिया स्थित एसबीआई के एटीएम से चोरी की वारदात को सुबह करीब चार बजे के करीब अंजाम दिया गया. ठंड और चौकीदार न होने का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.
स्टाफ के बैंक पहुंचने पर हुई वारदात की जानकारी
मीरगंज एसबीआई बैंक शाखा के मैनेजर अली अब्बास खान ने बताया कि वे लोग जब सुबह 10 बजे बैंक में आए, तो मामले की जानकारी मिली. पता चला कि एटीएम काटकर करीब 23 लाख 51 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई SIT
एटीएम से चोरी की वारदात की सूचना पर डीएम मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले की जानकारी ली. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है. हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे.