पटना के एक प्रतिष्ठित होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह मामला 1 जनवरी को सामने आया. धमकी में एंट्री गेट के पास विस्फोटक होने का दावा किया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत होटल और उसके आसपास के इलाके की तलाशी ली. जांच के बाद बिहार पुलिस ने इसे महज एक अफवाह करार दिया है. पुलिस ने कहा कि होटल परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिलहाल, पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है.
एजेंसी के अनुसार, पटना पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल 1 जनवरी को गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल को मिला था. होटल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर होटल और उसके आसपास के इलाके की गहन तलाशी ली. गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि हमारी टीम ने होटल के एंट्री गेट सहित पूरे परिसर की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि वहां पर कोई विस्फोटक नहीं था.
यह भी पढ़ें: 12वीं का छात्र दे रहा था दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तारी के बाद बताई वजह
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है. पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल 'याकूब मेमन' नाम से भेजा गया था. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ईमेल भेजने वाला असली आरोपी है या यह किसी साजिश का हिस्सा था. फिलहाल, पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद ले रही है. इस घटना से होटल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गए थे. जांच के बाद स्थिति सामान्य हो गई.