बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी को राम मंदिर के पक्ष में बयान देने पर धमकी मिली है. इस संबंध में उन्होंने पटना कोतवाली थाने में शिकायत दी है. पुलिस को वो मोबाइल नंबर भी दिया है, जिससे धमकी भरी कॉल आई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, दानिश इकबाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हैं. उनके मुताबिक, राम मंदिर के पक्ष में बयान देने पर उन्हें धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पक्ष में और मुगल शासक बाबर और औरंगजेब के खिलाफ कुछ भी न बोलना.
'बाबर और औरंगजेब के खिलाफ क्यों बोल रहे हो'
इकबाल के मुताबिक, 12 जनवरी को राम मंदिर को लेकर उन्होंने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बयान दिया था. उसमें राम मंदिर और भारतीय संस्कृति को जोड़ते हुए अपनी बात रखी थी. इसी को लेकर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि बाबर और औरंगजेब के खिलाफ क्यों बोल रहे हो.
तुम्हें कौन बचाएगा, सम्राट चौधरी बचाएगी या पार्टी
उन्होंने पुलिस को वो नंबर भी दिया है जिससे धमकी आई है. शिकायत में यह भी लिखा है कि धमकी देने वाले ने कहा है, तुम सम्राट चौधरी के बल पर बोल रहे हो. तुम्हें कौन बचाएगा. सम्राट चौधरी बचाएगी या पार्टी. इसलिए बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलना बंद करो. थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.