बिहार के सीतामढ़ी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल के सभी शिक्षकों से दो-दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गई. यह घटना सहियारा थाना क्षेत्र के श्री राम प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरनहिया की है. स्कूल की दीवार पर कंप्यूटर से टाइप कर एक पर्चा चिपका कर अपराधियों द्वारा स्कूल के शिक्षकों से रंगदारी मांगी गई है.
इस घटना के बाद से स्कूल के शिक्षकों में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना पर सहियारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
स्कूल के टीचर्स से मांगी दो-दो लाख रुपये की रंगदारी
बता दें, 'गरीबों का मसीहा' नाम के आपराधिक संगठन ने पर्चा पर लिखा है कि 'राम कृष्ण झा सभी शिक्षक और शिक्षिका से पैसा लेकर एनएच 22 पर एक साइकिल दुकान से 20 मीटर आगे आएंगे.' भुगतान नहीं करने पर संबंधित टीचर को गोली मारने की धमकी दी गई है. यह कि पर्चा पर नोट में लिखा है, 'हमें आप सबसे कोई दुश्मनी नहीं है.' प्रधानाध्यापक श्री शर्मा के द्वारा मामले की सूचना सहियारा थाना को दे दी गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एएसआई विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम स्कूल में पहुंची और पर्चों को उतारकर फेंक दिया गया. वहीं, इस मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. फिलहाल जांच चल रही है. प्रथम दृष्ट्या में यह मामला असामाजिक तत्वों का लग रहा है.