बिहार के गोपालगंज जिले के तीन युवकों की बेंगलुरु में निर्मम हत्या कर दी गई. यह दर्दनाक घटना बेंगलुरु के सरजापुर इलाके में घटी, जहां होली की पार्टी के दौरान एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस हमले में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना में मारे गए युवकों की पहचान राधेश्याम यादव (21), अंशु राम (20) और दीपू कुमार (22) के रूप में हुई है, जो गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के निवासी थे. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक बीरबल यादव है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सोनू राम अभी भी फरार है. हत्या की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़ें: बिहार: गोपालगंज में फर्जी डीटीओ गिरफ्तार, चेकपोस्ट पर वाहनों से कर रहे थे वसूली
महज 15 दिन पहले मजदूरी करने गए थे बेंगलुरु
परिजनों के मुताबिक, तीनों मृतक युवक 2 मार्च को ही बेहतर कमाई के लिए बेंगलुरु मजदूरी करने गए थे. शनिवार शाम 4 बजे तक परिजनों से उनकी फोन पर बात हुई, लेकिन उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ. देर रात घायल बीरबल ने फोन कर घरवालों को इस घटना की जानकारी दी.
होली पार्टी में फोन कॉल बना विवाद की वजह
बताया जा रहा है कि सभी युवक होली के मौके पर एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान मुख्य आरोपी सोनू के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसे अंशु राम ने गलती से उठा लिया. इस छोटी सी बात पर सोनू को गुस्सा आ गया और उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में राधेश्याम, अंशु और दीपू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीरबल गंभीर रूप से घायल हो गया.
तीन युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर
एक साथ तीन नौजवानों की मौत से गोपालगंज जिले में मातम छा गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग घरवालों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. परिजनों के अनुसार, तीनों युवकों के शव मंगलवार तक गोपालगंज लाए जाएंगे. मृतक दीपू कुमार के भाई विवेक कुमार ने बताया, मेरा भाई 2 मार्च को बेंगलुरु गया था. होली पार्टी के दौरान किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद सोनू और सुधीर ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
गोपालगंज एसपी ने की घटना की पुष्टि
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बेंगलुरु के सरजापुर में एक अंडर-कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट में तीन युवकों के शव मिले. जांच में पता चला कि मृतक गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया. बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बिहार पुलिस भी इसमें पूरा सहयोग कर रही है. वहीं, मुख्य आरोपी सोनू राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.