बिहार की राजधानी पटना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब माफिया के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना शनिवार को राघोपुर मुशहरी इलाके में हुई. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रानी तालाब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी, जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और उनकी दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
हमले के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू की थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का धंधा लगातार जारी है. पुलिस का कहना है कि वह अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.