बिहार की राजधानी पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार और सोमवार की दरमियानी रात झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम भाइयों की जलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान 8 साल के सनी कुमार और 4 साल के आदित्य कुमार के रूप में हुई है, जो सुधीर नट के बेटे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार, जब आग लगी, तब परिवार के सदस्य अपनी झोपड़ी में सो रहे थे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तीन अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों मासूमों की जलकर मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मच्छर भगाने वाली कॉइल बनी हादसे की वजह?
फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि, मृतक बच्चों के परिजनों ने दावा किया है कि आग मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती (कॉइल) के कारण लगी होगी. पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है.
मामले की जांच जारी
गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी संभावित कारणों की पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.