बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक और उनके हेल्पर की जलकर मौत हो गई. यह हादसा कोईलवर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक 18-पहिए वाले ट्रक में आग लग गई.
एसपी राज ने बताया कि ट्रक चालक भीम सिंह (56) और उनके हेल्पर विकास कुमार (20), दोनों स्थानीय निवासी थे. वो गुरुवार देर रात पश्चिम चंपारण से लौटे थे और सुबह अपने घर जाने का फैसला किया था. दोनों ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और उसके अंदर सो गए.
सुबह के समय ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. ट्रक अंदर से बंद था, जिससे चालक और हेल्पर बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने के बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. एसपी राज ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य तथ्यों का पता लगाया जाएगा.
इस हादसे के बाद मृतकों का परिवार गहरे सदम में है. स्थानीय लोगों ने इस हादसे को लेकर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रशासन से सहायता की मांग की है.