लोकसभा चुनावों को देखते हुए बिहार पुलिस काफी एक्टिव है, दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रशांत कुमार, राधेश्याम साह और प्रयाग साहू के तौर पर हुई है. तीनों का आपराधिक इतिहास को खंगला जा रहा है.
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया कि अशोक पेपर मील थाने की पुलिस CISF जवान के साथ देवीपुर चौक पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइक पर तीन युवक निकल रहे थे. तीनों को रोकर पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो उनमें से एक के पास हथियार मिले. तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश अरेस्ट
पुलिस का कहना है कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए जगह-जगह तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के चलते पुलिस ने तीन बदमाशों को ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ पकड़ा.
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार
बता दें, इससे पहले पंडासराय गुमती के पास वाहन चेकिंग अवैध हथियार के साथ दो बदमाशों को पकड़ा था. इनके पास से एक ऑटोमेटिक कंट्री मेड पिस्टल के अलावा चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. पुलिस ने साफ कर दिया है बदमाशों से सख्ती से निपटा जाएगा.