बिहार के लखीसराय जिले की साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के नाम पर कस्टमर्स से धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम की डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि फ्लिपकार्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.
आरोप था कि कुछ लोग फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को सामान की डिलीवरी के नाम पर धोखा दे रहे हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को दो एंड्राइड फोन जब्त किए हैं. गिरफ्तारी एवं अनुसंधान अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक, विकास कुमार, पुअनि संजीव कुमार, सिपाही दिवाकर कुमार, बबलू कुमार, ममता कुमारी, सनोज कुमार, विवेक कुमार एवं लखीसराय के डीआईयु की टीम शामिल थी.
जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अपराधी राकेश रौशन उर्फ विकास कुमार और सोनम कुमारी, फ्लिपकार्ट से उन कस्टमर्स का डेटा इकट्ठा करते थे, जिनकी डिलीवरी एक-दो दिन में होने वाली होती थी. इसके बाद ये कस्टमर्स को कॉल कर उन्हें डिलीवरी कैंसल होने और अतिरिक्त पैसे देने की झूठी जानकारी देते थे. जो कस्टमर्स इनके झांसे में आ जाते, उनसे यह अपने खातों में पैसे मंगवाते थे.
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से फ्लिपकार्ट के कस्टमर्स की मोबाइल नंबरों की एक्सल शीट और फर्जी स्कैनर बरामद किए हैं. साथ ही, ये लोग फर्जी व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल करते थे. बताया गया है कि ये गिरोह बीते एक साल से इस तरह की धोखाधड़ी में सक्रिय था.
(रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता)