scorecardresearch
 

BEGUSARAI: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए दो दोस्तों की मौत, एक की पिछले साल हुई थी शादी

बेगुसराय में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और स्थानीय गोताखोरों द्वारा दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन घटना के तीन घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी. डूबे युवकों की पहचान 22 वर्षीय मोनू कुमार और 18 वर्षीयअमर कुमार के रूप में हुई है.

Advertisement
X
रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन.

बिहार के बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे दोनों दोस्तों की तलाश की जा रही है. मामले की जानकारी भगवानपुर थाने की पुलिस और प्रशासन को भी दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर घाट की है. बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और स्थानीय गोताखोरों द्वारा दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन घटना के तीन घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी.

ये भी पढ़ें- तालाब में छोटे भाई को डूबता देख बहन ने लगा दी छलांग, डूबने से बच्ची की मौत

'मोनू और अमर विशनपुर घाट गये थे नहाने'

डूबे युवकों की पहचान रामजपो पासवान के 22 वर्षीय बेटे मोनू कुमार और मुकेश पासवान के 18 वर्षीय बेटे अमर कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोनू और अमर रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपने गांव के विशनपुर घाट पर नहाने गये थे.

Advertisement

'दोनों को डूबता देख लोग चिल्लाने लगे'

इस दौरान बालू माफियाओं द्वारा पहले से खोदे गए गड्ढे में गहरा पानी था. इसका अंदाजा दोनों को नहीं लगी और दोनों उसमें डूब गये. घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने जब दोनों को डूबते देखा, तो चिल्लाने लगे और उन्हें बचाने की कोशिश भी की. लेकिन, सफलता नहीं मिली.

'मोनू की पिछले साल ही हुई थी शादी'

शोर सुनकर परिजनों समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने भी नदी में खोजने का प्रयास किया. भगवानपुर थाने की पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एक साथ दो युवकों के डूबने से गांव में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि मोनू की पिछले साल ही शादी हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement