scorecardresearch
 

दरभंगा में जुमे की नमाज के लिए होली में 'दो घंटे का ब्रेक'... मेयर अंजुम आरा के फरमान पर भड़की बीजेपी बोली- ये आतंकी मानसिकता

मेयर अंजुम आरा ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करते हैं. ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें. मेयर अंजुम आरा ने यह बयान जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया.

Advertisement
X
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा

जुमे के दिन होली होने पर अभी देश भर में अगल-अलग नेताओं के बयान पर मचा बवाल थमा भी नहीं था कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा भी इस विवाद में कूद गई हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता. ऐसे में जुमे की नमाज को देखते दरभंगा में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए. 

Advertisement

'होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें'

मेयर अंजुम आरा ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करते हैं. ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें. मेयर अंजुम आरा ने यह बयान जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से भी उन्होंने अपनी यही बात रखी है. अब देखना यह है कि आखिर जिला प्रशासन मेयर की बातों को किस रूप में देखता है लेकिन मेयर के बयान पर दरभंगा में राजनीति गर्माने वाली है.

बीजेपी के उलट जेडीयू नेता का बयान

Advertisement

बता दें कि अंजुम आरा ने मेयर बनने के बाद अपने पति के साथ वर्ष 2023 में पटना में जेडीयू जॉइन की थी. एक तरफ जहां बीजेपी के नेता जुमे की नमाज और होली एक साथ होने पर नमाज को लेकर लगातार अगल-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं उनकी सरकार की साथी जेडीयू की मेयर बीजेपी के ठीक उलट बात कह रही है. 

'एक मिनट भी होली का कार्यक्रम नहीं रुकेगा'

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मेयर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. वो मेयर आतंकवादी मानसिकता वाली महिला है. वो मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है. उसके परिवार को हम जानते हैं. वो कैसे रोक लेगी होली. होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी. 1 मिनट भी होली कार्यक्रम नहीं रुकेगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement