scorecardresearch
 

Darbhanga: ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 61 पुड़िया बरामद

दरभंगा से पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से पुलिस ने 61 ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि सैदनगर होंडा शोरूम के पास कुछ युवक स्मैक की बिक्री कर रहे हैं.

Advertisement
X
ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा से पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान गुंजन राय और गोलू कुमार के रूप में हुई है, दोनों दरंभगा के रहने वाले हैं.

Advertisement

इनका तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वो मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ब्राउन शुगर बेचने वाले दो तस्कर अरेस्ट 

इन तस्करों के पास से पुलिस ने 61 ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि सैदनगर होंडा शोरूम के पास कुछ युवक स्मैक की बिक्री कर रहे हैं. लहेरियासराय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी की, जिसमें मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी

सदर के SDPO अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना को जैसे ही गुप्त सूचना मिली की सैदनगर स्थित होंडा शोरूम के पास तीन तस्कर पहुंचे हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने तुरंत ही जाल बिछाया और दो लोंगो को गिरफ्तार किया. जबकि तीसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दोनों आरोपियों की पहचान गोलू कुमार और गुंजन कुमार के रूप में की गई है. पुलिस इन आरोपियों का पूरा नेटवर्क खंगाल रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement