बिहार के मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां दो तेल टैंकर आपस में टकरा गए. इस हादसे में दोनों टैंकरों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चालकों को निजी अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच जैसे ही टैंकर से तेल लीक होने लगा, आसपास के लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई.
घटना भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल के पास हुई. भारत से नेपाल जा रहे दो टैंकरों में टक्कर हो गई. इस घटना के बाद दोनों टैंकरों से तेल लीक होने लगा. स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, तो तेल लूटने की होड़ मच गई. कुछ ही देर में वहां दर्जनों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसका वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- हवाई जहाज का तेल लूटने की मची होड़... लखनऊ से वाराणसी जा रहा टैंकर बेकाबू होकर पलटा, Video
लोग डब्बे और बाल्टी में भर रहे तेल
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पर तेल लूटने की होड़ मची हुई है. लोग डिब्बे और बाल्टियों में तेल भर रहे हैं. तेल लूटने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. तेल लूटने के लिए लोग आपस में ही भिड़ भी गए. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने में भी व्यस्त हैं, जो वायरल हो रहे हैं.
देखें वीडियो...
घी के पाउच लूटकर भागने लगे लोग
बताते चलें कि ऐसा ही मामला यूपी के झांसी से सामने आया था. फरवरी में यूपी के झांसी में बीच सड़क उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो ट्रक आपस में भिड़ गए. एक ट्रक में बाइकें लदी थी, जबकि दूसरे ट्रक में मदर डेयरी का देसी घी लदा हुआ था. जैसे ही एक्सीडेंट हुआ घी के पाउच सड़क पर बिखर गए. जिसे देखते ही राहगीर और स्थानीय लोग पाउच लूटकर भागने लगे थे.