बिहार के पटना में गुरुवार सुबह चोरी के आरोप में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि दोनों को ट्रांसफार्मर चुराने के आरोप में दुकानदार और स्टाफ ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक चोर पकड़ने की सूचना डायल 112 को मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दुकानदार राहुल और उसके कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह 3 बजे के करीब डायल 112 की टीम को सूचना मिली. बताया गया कि पॉलसन स्थित ट्रांफॉर्मर रिपेयरिंग की दुकान में चोरी की नियत से घुसे दो चोरों को पकड़ कर रखा गया है.
पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पकड़े गए दोनों चोरों को पीट पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था. चोरों की पिटाई गोडाउन के मालिक राहुल और अन्य कर्मियों के द्वारा की गई है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.