बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने दो मासूम छात्राओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 वर्षीय एक छात्रा रवीना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने डहरिया दुर्गा चौक के पास SH-91 हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वे प्रशासन से मुआवजे और सड़क सुरक्षा की मांग कीं.
घटना छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया दुर्गा चौक के पास SH-91 की है. गुरुवार सुबह दो छात्राएं प्राथमिक विद्यालय, डहरिया जा रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार एक पिकअप वैन ने बेकाबू होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 वर्षीय रवीना कुमारी (पिता: नीरज पासवान) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह भी पढ़ें: Bikaner में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा, एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
घायलों का इलाज जारी
स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल छात्रा को छातापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, इस हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. स्थानीय लोग SH-91 हाईवे पर उतर आए और डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं. मृतक छात्रा के परिवार को सरकार मुआवजा दे और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक छात्रा के परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. करीब डेढ़ घंटे बाद प्रशासन के हस्तक्षेप से लोगों ने जाम हटाया और यातायात सामान्य हुआ.