scorecardresearch
 

बजट में बिहार के लिए छप्पर फाड़ ऐलान से गदगद नीतीश कुमार, पीएम मोदी को कहा- 'थैंक्यू'

बजट 2025 में बिहार के लिए हुए छप्परफाड़ ऐलान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को थैंक्यू कहते हुए कहा कि यह बजट प्रगतिशील और भविष्यन्मुखी है. मखाना बोर्ड और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को बिहार की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करेगा.

Advertisement
X
बजट से खुश हुए नीतीश कुमार
बजट से खुश हुए नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट में राज्य के लिए छप्पर फाड़ घोषणाओं से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार के विकास को गति मिलेगी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक जनता दल (यूनाइटेड) के सुप्रीमो ने बजट में राज्य के लिए की गई घोषणाओं जैसे मखाना बोर्ड और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को बिहार की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने वाला बताया उन्होंने कहा कि यह बजट प्रगतिशील और भविष्यन्मुखी है.

नीतीश ने पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद

नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं, यह बजट बिहार के विकास को और तेज गति देगा.' मुख्यमंत्री ने कहा कि मखाना बोर्ड की स्थापना से राज्य में फॉक्सनट (मखाना) की खेती को बढ़ावा मिलेगा, जिसके लिए बिहार दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी.

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से हवाई संपर्क को मजबूती

नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा. इससे हवाई संपर्क में सुधार होगा और राज्य में अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावना बढ़ेगी. वहीं उन्होंने पटना एयरपोर्ट के विस्तार के फैसले पर भी खुशी जताई.

Advertisement

आईआईटी-पटना के विस्तार से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने आईआईटी-पटना की क्षमता बढ़ाने के फैसले का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा और छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे. नीतीश कुमार ने संशोधित टैक्स स्लैब में बदलाव का भी स्वागत किया और कहा कि इससे मध्यम वर्ग को बहुत राहत मिलेगी.

विपक्ष ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बजट को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाए हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने इस राज्य के लिए एकतरफा ऐलान किया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement