बिहार में चुनावी साल है और इफ्तार पार्टियों वाली सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बाद अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी इफ्तार पार्टी देंगे. ये इफ्तार पार्टी 26 मार्च को पटना में होगी. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी नेताओं को न्योता भेजा गया है. इसमें रोजेदार भी शामिल होंगे.
इससे पहले सोमवार को पटना में आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी इफ्तार पार्टी हुई थी. 23 मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी दी थी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी इफ्तार पार्टी दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'आज मुस्लिमों के लिए RJD-कांग्रेस हितैषी हो गए और हम गुनहगार?', इफ्तार पार्टी में बोले चिराग पासवान
हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने बायकॉट किया था. चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में भी मुस्लिम संगठन नहीं शामिल हुए थे. इसे लेकर चिराग पासवान ने आरजेडी और कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. उधर, लालू की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस के दूर रहने पर सवाल उठ रहे हैं.
चिराग का कहना था कि मैं मुसलमानों का सम्मान करता हूं. उनके नेताओं का सम्मान करता हूं. हम लोग तो हमेशा मुसलमानों के लिए खड़े रहे. 2005 में मेरे पिताजी ने मुस्लिम सीएम बनाने की बात की थी. मेरे पिता बिहार में मुस्लिम सीएम बनाना चाहते थे, लेकिन इन लोगों को हमसे शिकायत है. उनसे शिकायत नहीं हैं जो मुसलमानों को लूट रहे हैं. कांग्रेस और आरजेडी हितैषी है और हम गुनहगार? वक्फ मुद्दे पर भी हमने कहा था कि किसी के साथ नाइंसाफी ना हो.
यह भी पढ़ें: 'उनका विरोध मेरे सिर आंखों पर', मुस्लिम संगठनों के बहिष्कार पर इफ्तार में बोले चिराग पासवान