NDA सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दावा है कि एनडीए में जमीनी स्तर पर समन्वय की कमी है. उन्होंने प्रभावी समन्वय के लिए बैठकों की मांग की. इसके साथ ही लालू के इस दावे पर कि अगस्त तक केंद्र में एनडीए सरकार गिर जाएगी. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू के ऐसे बयानों से एनडीए और मजबूत होगा.
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा की गई है. क्योंकि हमारी अपेक्षा के विपरीत परिणाम आए हैं. एनडीए के उम्मीदवारों के जीत का अंतर कम रहा है. दो दिनों तक समीक्षा की गई है. कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में जमीनी स्तर पर कोऑर्डिनेशन का अभाव है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में समन्वय के लिए बैठक आयोजित की जानी चाहिए. साथ ही कहा कि 9 अगस्त से पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. सदस्यों को बढ़ाने के लिए कई जिले में सदस्यता महापर्व चलाया जाएगा. लालू यादव के बयान पर कुशवाहा ने कहा कि वो जितना बोलेंगे. एनडीए उतना मजबूत होगा. हाल ही में आरजेडी के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव ने दावा किया था कि अगस्त में केंद्र की एनडीए सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा था कि यह सरकार बैसाखियों के सहारे बनी है, इसलिए यह ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमने बैठक में जो निष्कर्ष निकाले हैं, विधानसभा चुनाव के दौरान उनका इस्तेमाल किया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जब रणनीति बनाई जाए तो अतीत की खामियों को दोहराया न जाए, उन्हें दूर किया जाए.
उपेंद्र कुशवाहा ने NDA में जमीनी स्तर पर कॉर्डिनेशन के आभाव को लेकर कहा कि केंद्र और राज्य के स्तर पर तो समन्वय हो गया था, लेकिन जिलास्तर और पंचायत स्तर पर ठीक से कॉर्डिनेशन नहीं हो पाया. हमने जब पता किया तो मोटे तौर पर यही बात सामने आई है. आगे ऐसा न हो इसके लिए हम एनडीए गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे.