पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को अपनी पार्टी के नए नाम का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग होने के बाद बनाई गई उनकी पार्टी को अब 'राष्ट्रीय लोक मंच' के नाम से जाना जाएगा. कुशवाहा ने पहले अपनी पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' रखा था.
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनकी पार्टी के नए नाम को चुनाव आयोग से अप्रूवल मिल गया है. उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय लोक जनता दल के लिए हमारे आवेदन पर, चुनाव आयोग ने हमें कुछ और विकल्प पेश करने के लिए कहा था. हमने पांच विकल्प सुझाए और चुनाव आयोग राष्ट्रीय लोक मंच पर सहमत हुआ."
बिहार में एनडीए के कनिष्ठ गठबंधन सहयोगी, कुशवाहा ने यह भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 40 संसदीय सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने में अपना योगदान देगी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर तंज भी कसा, जिसमें लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले ही रहते हैं, जब आएंगे तो देखा जाएगा.
उपेंद्र कुशवाहा ने लालू के बयान पर कहा, "लगता है कि जेडीयू के अलग होने से लालू जी टूट गए हैं, जिसके वजह से राजद को सत्ता गंवानी पड़ी है. इसलिए, वह ऐसी बातें कह रहे हैं जिनका कोई खास मतलब नहीं है."