बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया गया. दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर हंगामा किया और उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को बचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है.
घटना जजुआर थाना क्षेत्र के पहसौल बाजार के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, जजुआर थाने में तैनात संदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहसौल बैंक रोड में गश्ती के लिए निकले थे. पहसौल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से पहले सुनील प्रसाद के घर के पास सड़क पर काफी मात्रा में ईंट रखी हुई थी. पुलिस ने घर के लोगों से सड़क से ईंट हटाने को कहा.
ये भी पढ़ें- बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद, नवादा में पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान घायल
इसी बात को लेकर सुनील के बेटे और अरुण नामक युवक की पुलिस से कहासुनी हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जमकर हंगामा हुआ. फिर दबंगों ने जजुआर थाने की पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी, हाथापाई की और पुलिस टीम को खदेड़ दिया. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर हंगामा शांत कराया.
देखें वीडियो...
मामले में SP ने कही ये बात
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.