scorecardresearch
 

तुम्हारे में दम नहीं है... तुम्हारे खेत को कोई और जोत रहा है, इस ताने के बाद युवक ने खुद को मारी गोली

मृतक की मां शांति देवी ने बताया की दियारा में एक खेती की जमीन है. जिस पर बटाईदार कई वर्षों से काम कर रहे हैं. गांव के कुछ लोग उनके बेटे से कहा कि तुम्हारे अंदर दम नहीं है, इसलिए खेत को कोई और जोत रहा है. इसी बात को लेकर बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
युवक ने की खुदकुशी
युवक ने की खुदकुशी

बिहार के मुंगेर में एक युवक गोली माकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

यह घटना मंगलवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मय पंचयात पीर पहाड़ तोफिर गांव में हुई. यहां रहने वाले रामेश्वर यादव के 33 वर्षीय बेटे अंकित कुमार उर्फ अजय यादव ने अपने घर की छत खुद को गोली मार दी. पुलिस मौके से एक देसी कट्टा मिला. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

युवक ने गोली माकर की खुदकुशी

बताया जा रहा है कि मृतक अजय यादव ड्राइवरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मां शांति देवी ने बताया की एक जनवरी को देर रात गांव से घूमकर गुस्से में अजय घर आया. गांव के कुछ युवकों ने उसका मजाक उड़ाया था. फिर वो अपनी जिंदगी को तलाक देने की बात करने लाग. 

गांव वालों ने अजय को दिया था ताना

Advertisement

बड़े भाई अभय कुमार जो बिहार पुलिस में जवान है उसे फोन कर तलका देने की बात करने लगा. जिसके बाद छत पर जाकर खुद देशी कट्टा हथियार से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

मां शांति देवी ने बताया की दियारा में एक खेती की जमीन है. जिस पर बटाईदार कई वर्षों से काम कर रहे हैं. गांव के कुछ लोग उनके बेटे से कहा कि तुम्हारे अंदर दम नहीं है, इसलिए खेत को कोई और जोत रहा है. इसी बात को लेकर बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक की पत्नी प्रीती देवी का रो-रो बुरा हाल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement