scorecardresearch
 

Bihar: एक्सीडेंट में युवक का पैर फ्रैक्चर हुआ तो प्लास्टर की जगह बांध दिया गत्ता, SKMCH में बड़ी लापरवाही

Muzaffarpur News: एसकेएमसीएच में भर्ती मरीज मुकेश ने बताया कि बाइक से घूम रहा था. उसी दौरान एक्सीडेंट हो गया और पैर टूट गया. इसके बाद मीनापुर पीएचसी में इलाज के दौरान पैर में प्लास्टर की जगह गत्ता बांध दिया गया, जो कि अभी तक बंधा हुआ है. 

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती मरीज.
अस्पताल में भर्ती मरीज.

बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में एक घायल मरीज का गत्ता बांध इलाज किया जा रहा है. बीती सात जून को बाइक एक्सीडेंट में पैर टूटने के बाद मीनापुर  पीएचसी में फर्स्ट एड कर उसे बेहतर इलाज के लिए SKMCH में भेज दिया गया था. जहां चार दिनों तक 7 जून से लेकर 11 जून तक मरीज के पैर में गत्ता बंधा रहा. 

Advertisement

जब मीडिया में गत्ता बांधकर इलाज की बात सामने आई तो फिर एसकेएचसीएच प्रशासन हरकत में आ गया और मरीज का प्रॉपर इलाज शुरू कर लापरवाही की जांच की बात कही.

वहीं, एसकेएमसीएच में भर्ती मरीज मुकेश ने बताया कि बाइक से घूम रहा था. उसी दौरान एक्सीडेंट हो गया और पैर टूट गया. इसके बाद मीनापुर पीएचसी में इलाज के दौरान पैर में प्लास्टर की जगह गत्ता बांध दिया गया, जो कि अभी तक बंधा हुआ है. 

SKMCH  अधीक्षक डॉ. विभा ने बताया कि एक मरीज मीनापुर पीएचसी से आया है. शनिवार को आया है तो उसका प्लास्टर नहीं हुआ है. हमने जानकारी ली तो बताया गया कि बुधवार को  उसका प्रॉपर जांच कराकर स्लैब लगा देंगे. हमने पर्चा देखा है. उसका इलाज चल रहा है. आज उसका प्रॉपर इलाज होगा. वह जहां से आया था, वहीं से गत्ता लगाकर भेजा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement