scorecardresearch
 

'उसने दोस्तों के सामने घंटों निर्वस्त्र करके रखा, फिर...', हैवानियत का शिकार हुई महिला बोली

पूर्णिया जिले में महिला से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि वो गुजर-बसर के लिए एक दुकान चलाती है. एक दबंग व्यक्ति अक्सर दुकान पर आता था. 2 दिसंबर को वो आया और बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया. वहां उसके साथ रेप किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

बिहार में पूर्णिया जिले में महिला से रेप का मामला सामने आया है. मधुबनी थाना क्षेत्र निवासी लड़की का आरोप है कि एक युवक ने अपने दोस्तों के सामने उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया. इसके बाद युवक ने कहा अगर इसके बारे में किसी को बताया तो यहीं जान से मारकर फेंक देंगे, किसी को पता नहीं चलेगा.

Advertisement

महिला के मुताबिक, पति की मौत के बाद वो गुजर-बसर के लिए एक दुकान चलाती है. एक दबंग व्यक्ति विक्रम पासवान अक्सर दुकान पर आता था. वो शादी करने का भरोसा देता था. 2 दिसंबर को वो आया और बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया. 

वहां विक्रम के 6 दोस्त थे. उनके सामने उसने घंटों निर्वस्त्र करके रखा. फिर रेप किया. इसका वीडियो उसके दोस्त राजेश पासवान ने बनाया. इसके बाद कहा, अगर इसके बारे में किसी को बताया तो यहीं जान से मारकर फेंक देंगे, किसी को पता नहीं चलेगा. 

'मैं डर गई और उससे कहा कि किसी को नहीं बताऊंगी'

पीड़िता के मुताबिक, मैं डर गई और उससे कहा कि किसी को नहीं बताऊंगी. मुझे मेरे घर पहुंचा दीजिए. इसके बाद विक्रम ने कहा, अगर एफआईआर की तो तुम्हारी मां को उठा लेंगे. इसके बाद उसने वहां से निकलने के लिए उसकी इस बात पर भी हां कहा.

Advertisement

'तुमसे जल्द ही शादी कर लूंगा, शिकायत मत करना'

इसके बाद रात करीब एक बजे आरोपी ने पीड़िता को उसकी दुकान पर लाकर छोड़ दिया. इस दौरान उसने कहा, तुमसे मैं जल्द ही शादी कर लूंगा, थाने में शिकायत दर्ज मत कराना. यह कहकर वो चला गया. जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया और बोला कि तुमसे कौन शादी करेगा. तुम विधवा हो और हम कुंवारे. 

'आरोपी के भाई ने थाना परिसर में दो थप्पड़ मारे'

इसके बाद पीड़िता ने शहर के मधुबनी टीओपी थाने में शिकायत दी. 3 दिन बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ. उल्टा आरोपी के परिजनों को थाने में बुलाकर दोनों पक्षों में सुलह कर लेने की बात कराई गई. इस पर महिला भड़क गई. आरोपी के भाई विशेष पासवान ने थाना परिसर में ही महिला के दो थप्पड़ मारे. 

इसके बाद महिला पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के कार्यालय पहुंची. शिकायत दर्ज कर महिला को आश्वासन दिया गया है कि न्याय मिलेगा. इस मामले में मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने फोन पर बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement