बिहार के मोतिहारी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. तीन बच्चों की मां ने अपने आशिक के साथ रहने के लिए विदेश से लौटे पति को मौत के घाट उतार दिया. प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या कर दी.
महिला को मिस्ड कॉल के जरिए उस युवक से प्यार हुआ था, उसने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया. हालांकि उसकी सारी चालाकी धरी रह गई और आखिरकार महिला और उसका प्रेमी दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
4 अगस्त को हुई थी विदेश से लौटे शख्स की हत्या
दरअसल बीते 4 अगस्त को घोड़ासन थाना क्षेत्र के एक गांव में आफताब नाम के एक शख्स की हत्या हो गई थी. वो सऊदी अरब में रहकर काम करता था और दस साल पहले उसकी शादी नाजनीन नाम की एक लड़की से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी थे.
आफताब काम के सिलसिले में दो-दो साल तक घर से बाहर रहता था और कमाता था. इसी बीच करीब एक साल पहले उसकी पत्नी के मोबाइल पर रोहित नाम के एक लड़के का मिस्ड कॉल आया और उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी.
मिस्ड कॉल के जरिए तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार
बात होते-होते दोनों में प्रेम हो गया और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से लगातार मिलने भी लगे. उनके बीच फिजिकल रिलेशन भी बन गए. ऐसा होने के करीब तीन-चार महीने बाद महिला का पति अपने गांव आया और वहीं रहने लगा.
पति के घर में रहने की वजह से महिला को अपने प्रेमी से मिलने में दिक्कत होने लगी थी. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची.
प्रेमी के साथ रची पति की हत्या की साजिश
इसके बाद प्लानिंग के तहत चार अगस्त को रोहित ने महिला के पति को किसी बहाने मिलने के लिए बुलाया और उसे स्कार्पियो से घोड़ासन थाना क्षेत्र के बगहा बैंक टोला ले गया. वहां चाकू मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और पत्थर से चेहरे को कुचल दिया.
इसी दौरान वहां ग्रामीण जमा हो गए, रोहित के दोस्त तो मौके से भाग गए लेकिन रोहित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने रोहित को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया लेकिन अपनी जांच जारी रखी. बाद में तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे मृतक आफताब की पत्नी नाजनीन का हाथ है.
उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया. कड़ाई से पूछताछ में नाजनीन ने सबकुछ उगल दिया जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया.