scorecardresearch
 

65 हजार का लोन, किस्त चुकाने के लेकर बैंककर्मी कर रहे थे परेशान, महिला ने की आत्महत्या

बेगूसराय में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि लोन की किस्त चुकाने के लिए फाइनेंस कर्मी दबाव बना रहा था और पुलिस का डर दिखा रहा था. इसी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस का कहना है कि परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

बिहार के बेगूसराय में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि लोन की किस्त चुकाने के लिए फाइनेंस कर्मी दबाव बना रहा था और पुलिस का डर दिखा रहा था. इसी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Advertisement

मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के सुरो ओझा टोला गांव का है. यहां के रहने वाले दिलीप कुमार महतो की पत्नी कंचन देवी ने निजी बैंक से 65 हजार रुपये कर्ज ली थी. उसे हर महीने 3 हजार 600 रुपये किस्त के रूप में 20 महिने तक चुकानी थी. महिला ने पहली किस्त दे दी थी. मगर, दूसरे किस्त के लिए बैंककर्मी लगातार परेशान कर रहे थे और धमका रहे थे.

ये भी पढ़ें- Gorakhpur News: कमरे में छत से लटकी मिली PRD जवान की लाश, अब मौत की वजह तलाश रही पुलिस

'किस्त जमा करने के लिए बनाया जा रहा था दबाव'

लगातार बैंककर्मियों की धमकी से परेशान कंचन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, लेकिन आरोप यह भी है कि जिस समय बैंककर्मी बाहर थे उसी समय घर के अंदर कंचन ने फांसी लगा ली. मृतक के ससुर तेज नारायण महतो ने बताया कि बैंक लोन की वजह से ही कंचन देवी ने आत्महत्या की है. किस्त जमा करने के लिए बैंककर्मियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. 

Advertisement

मामले में एसपी ने कही ये बात

बेगूसराय के एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार को सुरो गांव की महिला के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने 65000 रुपये का लोन लिया था और किस्त चुकाने के तनाव में उसने आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस के द्वारा परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement