scorecardresearch
 

Bihar: महिला ने 5 बच्चियों को एक साथ दिया जन्म, पति करता है मजदूरी

बिहार-बंगाल सीमा पर एक निजी नर्सिंग होम में किशनगंज की एक महिला ने पांच बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. हैरत की बात यह है कि बगैर ऑपरेशन किए यह नॉर्मल डिलीवरी हुई है. जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. निजी नर्सिंग होम की चिकित्सक डॉक्टर फर्जन नूरी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड में पांच बच्चों के होने की जानकारी मिली थी.

Advertisement
X
ताहेरा बेगम ने बताया कि उसको पहला बच्चा एक बेटा है.
ताहेरा बेगम ने बताया कि उसको पहला बच्चा एक बेटा है.

आप शायद यह बात सुनकर हैरत में पड़ जाएं, लेकिन यह सच है. एक महिला ने एक, दो, तीन नहीं बल्कि एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं और सभी लड़कियां हैं. दरअसल, यह मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड का है, जहां बिहार-बंगाल सीमा पर एक निजी नर्सिंग होम में किशनगंज की एक महिला ने पांच बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. 

Advertisement

हैरत की बात यह है कि बगैर ऑपरेशन किए यह नॉर्मल डिलीवरी हुई है. जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. पांचों नवजात इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बताया जा रहा है कि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के जाल मिल्लिक गांव के रहने वाले जावेद आलम की पत्नी ताहेरा बेगम ने पांच बच्चियों को बीते शनिवार को एक साथ जन्म दिया है. 

यह भी पढ़ें- Jodhpur: दो लड़के, दो लड़कियां, महिला ने अस्पताल में दिया चार बच्चों को जन्म

निजी नर्सिंग होम की चिकित्सक डॉक्टर फर्जना नूरी के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया. उन्होंने बताया कि जब महिला दो माह की गर्भवती थी, तभी से वो इलाज कर रही थीं. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासोनोग्राफी के माध्यम से पता चला था कि महिला के गर्भ में पांच-पांच नवजात पल रहे हैं. 

Advertisement

जब गर्भवती महिला को इसका पता चला तो पहले तो वो डर गई थी. बाद में उसे हौसला दिया गया और आज एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया. चिकित्सक ने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी कर पांच बच्चियों को सफल प्रसव करवाया गया. सभी नवजात लड़कियां हैं. 

फिलहाल, जच्चा और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है. पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला ताहेरा बेगम ने बताया कि उसको पहले से एक बेटा है. उसने बताया कि दो महीने के गर्भ के दौरान पहले अल्ट्रासाउंड में चार बच्चों के होने का पता चला. बाद में अगले अल्ट्रासाउंड में पांच बच्चों के होने की जानकारी मिली थी. बच्चों के जन्म के समय पति जावेद आलम मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement