scorecardresearch
 

पत्नी के अफेयर से तंग इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, फिर वो पानी वाले से लगा बैठी दिल

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक महिला ने बड़े ही शातिराना ढंग से प्रेमी की मदद ली और पति को तड़पा-तड़पाकर मार डाला. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसकी नौकरानी घटना की चश्मदीद है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में मर्डर की वारदातें अक्सर सामने आती रहती हैं. मगर, बिहार के पूर्णिया में जो हुआ, उसने लोगों के होश उड़ा दिए. एक ओर पति अपनी पत्नी की हरकतों से आजिज था, वहीं महिला ने बड़े ही शातिराना ढंग से प्रेमी की मदद ली और उसे रास्ते से हटा दिया. 

Advertisement

दरअसल, प्रदीप मेहता मधुबनी थाना के मेहता चौक में पत्नी सितम सिंह के साथ रह रहा था. उसके यहां रहने के पीछे भी एक वजह थी. वो ये कि प्रदीप जब उत्तर प्रदेश में कोल इंडिया में इंजीनियर के पद पर था, तब वहां पत्नी का एक युवक से अफेयर हो गया था.

वो ये सब बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. इसलिए उसने अपना करियर दांव पर लगाया और नौकरी छोड़कर पूर्णिया आ गया. शायद उसने ये सोचा था कि जगह बदलने के बाद पत्नी प्रेमी को भूल जाएगी. हालांकि, कुछ समय के लिए ऐसा हुआ भी. 

इसलिए प्रदीप मकान को किराए पर भी नहीं उठाता था

पूर्णिया आने के बाद उसने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया लेकिन पत्नी ने हटवा दिया. पत्नी का गैर मर्द से अफेयर न हो जाए, इसलिए वो मकान को किराए पर भी नहीं उठाता था. उसके ये सब करने के बावजूद 6 महीने पहले पत्नी का घर में पानी देने वाले नितेश से अफेयर हो गया. ये बात उसको पता चल गई.

Advertisement

मृतक के मामा कहते हैं, पति को अपनी पत्नी पर पहले से ही शक था. मगर, जब भी वो इस बारे में कुछ बोलता तो उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने लगती थी. इन्हीं सब कारणों से महिला ने योजना बनाकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

नौकरानी इस घटना की चश्मदीद- पुलिस

वारदात को अंजाम देने के लिए उसने रात का समय और प्रेमी का साथ चुना. दोनों ने मिलकर प्रदीप को रॉड से बेरहमी से पीटा. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में मधुबनी थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसकी नौकरानी इस घटना की चश्मदीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement