scorecardresearch
 

Bihar: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला दारोगा पूनम कुमारी, फुसफुसाकर विजिलेंस टीम से करी सेटिंग की कोशिश

बिहार के हाजीपुर में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए महिला दरोगा पूनम कुमारी को उनके घर पर रंगे हाथ पकड़ा। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि दरोगा ने कैमरे के सामने ही टीम से सेटिंग करने की कोशिश शुरू कर दी। पूनम कुमारी पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और पुलिस महकमे में शर्मिंदगी का माहौल है।

Advertisement
X
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला दारोगा पूनम कुमारी
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला दारोगा पूनम कुमारी

बिहार के हाजीपुर में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में एक महिला दारोगा पूनम कुमारी को उनके घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. महिला दारोगा की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जहां वह विजिलेंस अधिकारियों से खुद को बचाने के लिए सेटिंग की कोशिश करती दिखीं. 

Advertisement

घटना के अनुसार, हाजीपुर नगर थाने में तैनात दरोगा पूनम कुमारी ने एक मामले में कार्रवाई के बदले पीड़ित से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर पूनम को उनके घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद, पूनम ने अधिकारियों से मिन्नतें करने लगीं और कान में फुसफुसाकर मामला रफा-दफा करने की बात कहती नजर आईं.

रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ी गईं महिला दारोगा

दारोगा पूनम कुमारी का यह पहला रिश्वतखोरी का मामला नहीं है. इससे पहले साल 2023 में भी उन पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे, जिसके कारण उन्हें महनार थाने से हटाकर हाजीपुर नगर थाने में तैनात किया गया था. बावजूद इसके, रिश्वत लेने की उनकी आदत नहीं बदली और एक बार फिर वो भ्रष्टाचार में फंस गईं.

Advertisement

एसपी ने विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया

विजिलेंस टीम ने पूनम कुमारी को पटना ले जाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, वैशाली के एसपी ने भी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि महिला दारोगा पूनम कुमारी इससे पहले महनार में तैनात थीं. पिछले साल सितंबर महीने में महिला दारोगा का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने इन्हें सस्पेंड कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement