बिहार के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi) में सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां नगर थाना क्षेत्र में 40 साल की महिला की हत्या से हड़कंप मच गया. मृतका रेड लाइट एरिया (red light area) में काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी. हत्या की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह घटना बुधवार को बोहा टोला क्षेत्र में हुई, जिसे रेड लाइट इलाका भी कहा जाता है.
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मृतका के घर से भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है. बोहा टोला क्षेत्र को रेड लाइट एरिया (red light area) के नाम से जाना जाता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई महिलाएं इस धंधे से जुड़ी हैं. हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने घटनास्थल से कई सुराग जुटाए हैं और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश है या मामला कुछ और है. नगर थाना पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.