scorecardresearch
 

बिहार में होगा महिला विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन, 14 देशों की खिलाड़ी लेंगी हिस्सा

बिहार के राजगीर खेल परिसर में मार्च 2025 में विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें 14 देशों की खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं. चैंपियनशिप के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Advertisement
X

बिहार में अगले साल महिला विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. ये आयोजन मार्च 2025 में राजगीर के खेल परिसर में होगा. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजगीर खेल परिसर में खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए हर तरह की व्यवस्था की जा रही है. 

Advertisement

एशियन कबड्डी फेडरेशन के प्रेसिडेंट डॉ.अब्बास खाजेस अवारसे और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी गहलोत ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण से मुलाकात की और अगले साल होने वाले आयोजन को लेकर चर्चा की. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 14 देशों की खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं 

महिला विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने 14 देशों की खिलाड़ी आ सकती हैं. चैंपियनशिप में मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, साउथ कोरिया, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, पालैंड, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया और दो अफ्रीकी देशों के भाग लेने की संभावना है. हालांकि चैंपियनशिप में पड़ोसी देश पाकिस्तान के शामिल होने पर अभी संशय है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग का पहला सीजन जुलाई में, सामने आई पूरी डिटेल

दूसरी बार बिहार में हो रहा है आयोजन
बिहार में पहली बार विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन साल 2012 में पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ था. लगभग 13 साल बाद राजगीर में इसका आयोजन हो रहा है. बता दें  बिहार के राजगीर में भव्य खेल परिसर बनाया गया है. जिसमें इनडोर और आउटडोर खेल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब कबड्डी के मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, खेल के दांव-पेंच देख लोग हैरान

पिछले महीने यानी 11 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर खेल परिसर के एथलेटिक ट्रैक और फुटबॉल मैदान का लोकार्पण किया था. बिहार के नालांदा में पहली बार कबड्डी के इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement