scorecardresearch
 

Bihar: बेगूसराय में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा युवक, हाथापाई और धमकी का Video वायरल

बिहार के बेगूसराय में गलत साइड से जा रहे बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर हाथापाई की और धमकी दी. युवक ने चालान भरने के बदले थप्पड़ मारने की बात कही. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कर ली है और कार्रवाई जारी है.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

बिहार के बेगूसराय जिले में एक युवक द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ की गई हाथापाई और धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर आरोबी के पास एनएच-31 पर घटी. यहां गुरुवार शाम ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड से जा रहे बाइक सवार को रोका. इस पर युवक भड़क गया और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और अभद्रता करने लगा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को गलत दिशा में जाने से रोका और उसे सही साइड से जाने को कहा. लेकिन युवक ने इसका विरोध करते हुए पुलिसकर्मी से पहले धक्का-मुक्की की और फिर गाली-गलौज करने लगा. युवक ने सरकार को 2000 रुपये का चालान भरने की बात कहकर पुलिसकर्मी को 10 थप्पड़ मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें: Bihar: बेगूसराय में होली से पहले दर्दनाक हादसा, तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय शंकर ने मामले की जांच कराई और नगर थाना में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.ॉ

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय शंकर ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार, हाथापाई और धमकी देने का मामला सामने आया है. वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आगे से ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बढ़ाई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement