बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चलती ट्रेन की दो बोगियों के बीच कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
घटना शुक्रवार शाम 4:13 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से जब अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस रवाना हुई तो एक युवक दो बोगियों के बीच कूद गया. इससे युवक के दोनों हाथ-पैर और गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- UP: पांच साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई 25 साल की महिला, पुलिस ने सुसाइड के पीछे बताई ये वजह
देखें वीडियो...
मामले में DSP ने कही ये बात
इसके बाद रेल पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाया. घटना के बाद ट्रेन भी 20 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही. रेल डीएसपी निधि कुमारी ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. उसके पास से भी कुछ बरामद नहीं हुआ है. पूरी घटना रेलवे के सीसीटीवी में कैद हो गई है. शव को रेल थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
नोट:- (यदि आपके या किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)